चार धाम

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज़: यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, ऋषिकेश व विकासनगर में 24 घंटे खुले रहेंगे पंजीकरण काउंटर

उत्तराखंड

उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया, यानी 30 अप्रैल 2025 से होने जा रहा है, जब यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

गुरुवार को यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता के अनुसार मां यमुना के कपाट रोहिणी नक्षत्र में सुबह 11:55 बजे खोले जाएंगे। इस शुभ अवसर के लिए उनके शीतकालीन निवास खरसाली (खुशीमठ) में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जहाँ तीर्थ पुरोहितों ने परंपरा अनुसार कपाट खोलने का मुहूर्त तय किया।

वहीं दूसरी ओर, देहरादून के डीएम ने यात्रा को लेकर संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली और निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग को अतिरिक्त फंड की आवश्यकता है, तो प्रशासन उसकी व्यवस्था करेगा, जिससे यात्रा व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।

Whatsapp Channel Join

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश और विकासनगर में 24 घंटे खुले रहने वाले पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि:

  • सभी यात्री वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित की जाए और उन्हें ग्रीन कार्ड जारी किए जाएं।
  • चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्री वाहनों के लिए सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
  • वहीं मालवाहनों को रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्रा की अनुमति होगी।

प्रशासन की ओर से की जा रही यह व्यापक तैयारी संकेत देती है कि इस बार चारधाम यात्रा को न सिर्फ सुगम, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

अन्य खबरें