Uttarakhand

Uttarakhand में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, 10 लोगों की मौत, कई लापता

उत्तराखंड देश

Uttarakhand में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे चार धाम यात्रा पर आने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर रुकने का निर्देश जारी किया गया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड, बादल फटने और नदी-नालों के भरने की घटनाएं हो रही हैं। बीते 24 घंटे में बारिश संबंधित हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। टिहरी-घनसाली के जखनयाली के पास नौताड गदरे में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई है।

हाइवे और सड़कें बंद

15 08 2023 uttrakhand flood 23502028

हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण नैनीताल जिले में तीन स्टेट हाइवे समेत 17 सड़कें बंद हो गई हैं। पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड के कारण 27 सड़कें फिलहाल बंद हैं। गर्जिया-बेतालघाट, रामनगर-भंडारपानी स्टेट हाइवे और हल्द्वानी-कालाढूंगी स्टेट हाइवे पुल टूटने से बंद हो गए हैं। दो डिस्ट्रिक्ट हाइवे और 12 जिला रोड भी बंद हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है और सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

केदारनाथ यात्रा स्थगित

MixCollage 01 Aug 2024 07 32 AM 3686 2024 08 f0134606a946fbeca4795a7a37cf792d

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित हो गई है। केदारनाथ पैदल मार्ग और भीमबलि में दो पुल बह गए हैं। भीमबलि में फंसे 200 लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है।

सोनप्रयाग और गौरिकुंड के बीच मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया है, जिसके कारण यात्रा रोक दी गई है। घनसाली चिरबीटीया को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई है। एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंच गई है। देहरादून के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बिंदाल नदी का जल स्तर बढ़ गया है। देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जलभराव हो गया है।

स्कूलों में अवकाश

1 अगस्त, 2024 को देहरादून जिले में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के चलते कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

2023 8image 20 55 1987280069

मौसम विभाग की चेतावनी

गढ़वाल के पांच जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। एनडीएमए ने चेतावनी जारी की है कि सुबह 9 बजे तक तेज बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार के लिए अलर्ट जारी है।

बारिश के कहर से मौतें और नुकसान

बारिश के कहर से 8 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग लापता हैं। टिहरी में बादल फटने से तीन की मौत हो गई है। देहरादून में बरसाती नाले में बहने से एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। चमोली के गैरसैण में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई।

uttarakhand flood sixteen nine

हरिद्वार के ग्राम भौरी में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई। हल्द्वानी और बागेश्वर में अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों के बहने की सूचना मिली है। नैनीताल के धारी में पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले बारिश के कहर से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *