हरियाणा के Jhajjar जिले की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। एक बजे तक 46.93% मतदान हुआ है। बादली में अब तक 39 प्रतिशत मतदान और बहादुरगढ़ में 33 प्रतिशत मतदान हुआ है। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मनु भास्कर ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं रेसलर संगीता फोगाट ने भी अपने मत का प्रयोग किया। साथ ही पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉक्टर रघुवीर काघान ने भी वोट डाला।
बता दें कि जिलें में कुल 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। झज्जर में 11, बादली में 9, बेरी में 8 और बहादुरगढ़ में 14 उम्मीदवीर है। बादली विधानसभा में कांग्रेस के कुलदीप वत्स और भाजपा के ओमप्रकाश धनखड़ के बीच मुकाबला है। झज्जर सीट पर भाजपा के कप्तान सिंह बिरधाना और कांग्रेस की गीता भुक्कल आमने-सामने हैं।