अम्बाला।
BJP के अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ASEEM GOYAL ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल, पूर्व मेयर रमेश मल भी मौजूद रहे। ASEEM GOYAL ने बताया है कि उनके पास वर्तमान में कल दो करोड़ 17 लाख की संपत्ति
BJP प्रत्याशी असीम गोयल द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिये गये कागजात में 1 करोड़ 47 लाख 48 हजार 813 रुपये की चल और 1 करोड़ 59 लाख 98 हजार 469 रुपये की अचल संपत्ति बतायी है। उन्होंने अपना रिहायसी पता गांव नन्यौला, तहसील अम्बाला तथा उनकी शैक्षणिक योग्यता बी.ए. दर्शायी है। प्रत्याशी ने जहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं रिटर्निंग अधिकारी दर्शन कुमार के समक्ष शपथ भी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं, उनसे सम्बन्धित रिपोर्ट चुनाव आयोग द्वारा बनाए गये ऐप वोटर रजिस्ट्रेशन हेल्पलाईन ऐप/ पर देखी जा सकती है। इसके साथ-साथ जिला वेबसाईट पर भी यह रिपोर्ट देखी जा सकती है।
जेजेपी और एएसपी के उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र
इसके अलावा जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन के जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार अमरजीत ढांडा, सोहना से उम्मीदवार विनेश गुर्जर और अटेली से प्रत्याशी आयुषी अभिमन्यु राव ने अपना नामांकन भरा। सोहना में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जुलाना व अटेली में विधायक नैना सिंह चौटाला जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे। मंगलवार को डबवाली में गठबंधन उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला पर्चा भरेंगे। इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एएसपी प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद सहित जेजेपी-एएसपी पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन पांच सितंबर को उचना कलां से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने नॉमिनेशन भरा था।