रोहतक में BJP पार्टी से प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने अपना नामांकन दाखिल किया है। ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उन्हें डर ना होता तो रात के अंधेरे में टिकट ना बांटते, रात के अंधेरे में टिकट बांटने से साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। साथ ही उन्होंने कहा अगर मैं विधायक बनता हूं तो रोहतक का विकास ऐसा करूंगा कि रोहतक इंदौर के जैसा नजर आएगा।
ग्रोवर ने आगे कहा कि मेरा मुकाबला कांग्रेस से नहीं है, कांग्रेस तो पांचवें नंबर पर है। मेरा मुकाबला आप पार्टी, बसपा और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से है। मैंने अपने कार्यकाल के दौरान रोहतक में जलभराव की समस्या नहीं होने दी। अगर जनता मुझे विधायक चुनती है तो मैं नया मास्टर प्लान तैयार करूंगा और उसके बाद रोहतक की कायाकल्प कर दूंगा। उन्होंने पर्यावरण पर बात करते हुए कहा कि रोहतक के अंदर पर्यावरण को साफ करने के लिए हर जगह पौधे लगाए जाएंगे। 1995 में जब बाढ़ आई तो 2 महीने तक पानी सड़कों पर खड़ा रहा और कोई निकालने वाला नहीं था। ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।