हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के वारिसों में उनकी राजनीतिक विरासत पर कब्जा जमाने की लड़ाई रोचक दौर में पहुंच गई है। विधान सभा चुनाव के अंतिम दौर में बड़े नाम भी प्रचार में कूद पड़े हैं। बुधवार को पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तोशाम पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगे।
जिस हरियाणा में कभी बंसी लाल की तूती बोलती थी। उनको आधुनिक हरियाणा का निर्माता कहा जाता है। आज उनकी राजनीतिक विरासत पर कब्जा करने की जंग छिड़ी हुई है। जहां बंसी लाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी तोशाम से भाजपा की प्रत्याशी हैं वहीं, कांग्रेस ने उनके मुकाबले चौधरी बंसी लाल के पौत्र और उनके दूसरे बेटे रणवीर महेंद्रा के पुत्र अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है।
बुधवार को अनिरुद्ध चौधरी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग वोट मांगने तोशाम पहुंचे। उन्होंने तोशाम की जनता से अनिरुद्ध को जिताने की अपील की। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले इंस्टग्राम पर रील साझा करके चौधरी के समर्थन के संकेत दिए थे।
इसको लेकर सभी की नजरें लगी हुई हैं। इस सीट की जीत हार से ही बीजेपी की राज्ससभा सांसद किरण चौधरी के सियासी भविष्य का फैसला होगा। बुधवार को कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने सभी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया।