BARALA100

HISAR NEWS : निर्दलीय उम्मीदवार AJAY SAINI ने TARUN JAIN को दिया समर्थन

विधानसभा चुनाव हरियाणा हिसार
BARALA10

HISAR: जनता के उम्मीदवार TARUN JAIN की विचारधारा से प्रभावित होकर निर्दलीय उम्मीदवार AJAY SAINI ने अपने साथियों सहित समर्थन देने की घोषणा की है।

लाहौरिया चौक के पास आयोजित किए गए समारोह में TARUN JAIN ने AJAY SAINI को पीला पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान TARUN JAIN ने कहा कि उन्हें लगातार शहरवासियों व युवा साथियों का समर्थन मिल रहा है। सभी के सहयोग से हिसार के हालात मिलकर बदलेंगे। AJAY SAINI के साथ जुडने से उनका हौसला और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि एक और एक ग्यारह होते हैं, अब ग्यारह मिलकर हिसार का सुधार करेंगे।

इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी AJAY SAINI ने कहा कि वे कई वर्षों से TARUN JAIN की सामाजिक गतिविधियों से वाकिफ हैं। उनके द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। SAINI ने कहा कि दरअसल तरुण जैन का व्यवहार, अपनापन व विचारधारा ने काफी प्रभावित किया है। इसलिए वे विधानसभा चुनाव में उनके साथ हैं और बिजली के खंभे चुनाव निशान को सर्वाधिक वोट दिलवाने के लिए जी-जान से काम करेंगे।

    TARUN JAIN ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ पड़ाव चौक व गांधी चौक क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रतिष्ठान संचालकों को चुनाव निशान बिजली के खंभे की जानकारी दी और ईवीएम में इस निशान के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की। JAIN ने कहा कि शहरवासियों द्वारा बढ़ाए गए मनोबल व हौसले की बदौलत वे चुनाव मैदान में आए हैं और इन्हीं मतदाताओं की बदौलत जीत का मार्ग प्रशस्त होगा।

   TARUN JAIN ने प्रातः काल सेक्टर-14 स्थित सुभाष पार्क में भी सैर करने वाले और व्यायाम करने वाले शहरवासियों से मुलाकात करके अपनी भावी योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान JAINने कहा कि चाहे सेक्टर हो या फिर कोई कॉलोनी या नगर, हर जगह मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि हिसार के हर क्षेत्र में खुशहाली की जगह बदहाली दिखाई देती है।

HISAR की जनता लचर सीवर व्यवस्था से परेशान है। बहुत सी कॉलोनियों की गलियां हमेशा सीवर के पानी से लबालब रहती हैं। इसी भांति बारिश में जलभराव से लोग बुरी तरह तंग हो जाते हैं। इस समस्या के निदान के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए बल्कि बड़े-बड़े वादों से हमेशा इस समस्या को ही दरकिनार कर दिया गया।

      TARUN JAIN ने कहा कि शहर की टूटी-फूटी व गड्ढों से युक्त सडकों व गलियों ने हिसार में विकास के दावों की पोल दी है। इन सडकों पर वाहन चलाना अपने आप में बहुत हिम्मत का काम है। उन्होंने कहा कि हिसार के निवासी बेसहारा गोवंश के कारण त्रस्त हैं।

HISAR को बेसहारा पशु मुक्त करने के दावे तो कई बार किए गए लेकिन सच्चाई तो यह है कि हिसार की हर कॉलोनी और क्षेत्र में बेसहारा गायों को सहज ही देखा जा सकता है। इस कारण बहुत से नागरिक हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। तरुण जैन ने कहा कि प्रोपर्टी आई डी की समस्या से हिसार का हर निवासी जूझ रहा है। लोग नगर निगम के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *