HARYANA LOKHIT PARTY (HLP) के अध्यक्ष GOPAL KANDA द्वारा भाजपा की भाषा बोलने के बाद इनेलो-बसपा का HLP से गठबंधन टूटने के आसार बन गये हैं। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का GOPAL KANDA का बयान उनका निजी हो सकता है। उनके इस बयान से इनेलो-बसपा का कोई संबंध नहीं है।
GOPAL KANDA से इस बारे में जवाब मांगा जाएगा। यदि वह स्थिति साफ नहीं कर सके तो सिरसा में उन्हें इनेलो-बसपा का समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाएगा।
GOPAL KANDA ने रविवार को बयान दिया था कि उनकी पार्टी HLP अभी भी एनडीए का हिस्सा है और विधानसभा चुनाव के बाद इनेलो-बसपा- HLP मिलकर भाजपा की सरकार बनाएंगे। GOPAL KANDA के इस बयान के बाद सोमवार को भाजपा ने सिरसा विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन वापस करा दिया है।
अब HLP उम्मीदवार के रूप में GOPAL KANDA तथा कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया के बीच सिरसा में आमने-सामने का मुकाबला होगा। GOPAL KANDA को समर्थन देने की वजह से सिरसा सीट पर इनेलो-बसपा गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।
हरियाणा के सिरसा विधानसभा क्षेत्र में दोबारा नए सिरे से चुनाव करवाने के लिए इनेलो ने मांग की है। इनेलो की तरफ से केंद्रीय चुनाव आयोग को इस बारे में एक पत्र लिखा गया है।
पत्र में कहा गया है कि सिरसा विधानसभा में सोमवार दोपहर दो बजे बजे चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है, जबकि नामांकन वापसी का समय दोपहर तीन बजे का था। नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने से पहले चुनाव चिह्न नियमानुसार बांटे नहीं जा सकते।
मगर सिरसा में निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिह्न आवंटन में घोर गलती की है। इस प्रकार की बड़ी गलती चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकती है। इस गंभीर उल्लंघन को देखते हुए इनेलो ने सिरसा विधानसभा में चुनाव रद करवाने और नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है।