भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार Comrade Omprakash ने बुधवार को घंटाघर से कृष्णा कॉलोनी और फिर निर्माणाधीन रेलवे पुल के धरना स्थल पर पहुंचे। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय नई अनाज मंडी में डोर-टू-डोर अभियान चलाया तथा व्यापारियों से वोट की अपील की। इस दौरान अंबेडकर कॉलोनी में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता मध्य प्रदेश से दो बार से विधायक डा. सुनीलम साथ रहें तथा उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में आमजन हित में कोई कार्य नहीं किया और भाजपा की अनदेखी के चलते आज पूरा प्रदेश विकास से महरूम है तथा विकास, रोजगार, प्रतिव्यक्ति आय, निवेश में पिछड़ता जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा भाजपा लोकतंत्र व संविधान में कतई विश्वास नहीं है। यह सिर्फ अपने हकों की आवाज उठाने वालों को लाठी-डंडों के सहारे चुप करना जानती है।
जनता से की मौका देने की अपील
भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार से और सामाजिक न्याय से वंचित रखा। जिसके चलते आज प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ शासन विरोधी लहर है तथा यह शासन विरोधी लहर भिवानी में तो और भी अधिक है। भिवानी सहित प्रदेश भर की जनता एक मजबूत प्रतिनिधि को चुनना चाहती है। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि भिवानी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता, कानून व्यवस्था, कृषि, मनरेगा सहित अन्य मूलभूत समस्याएं गहराई हुई है।
भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता यदि उन्हें यहां से एक मौका देती है तो वे प्राथमिकता के आधार मूलभूत समस्याओं का समाधान कर एक जनप्रतिनिधि की असली ताकत व कार्य दिखाने का काम करेंगे। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उनका उद्देश्य भिवानी विधानसभा क्षेत्र में चरमराई मूलभूत सुविधाओं को पटरी पर लाना है, ताकि इस क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर बनाया जा सकें। उनका उद्देश्य लोगों को भाईचारा खराब कर उन्हे बांटना नहीं, बल्कि तमाम लोगों को एक साथ लेकर समग्र विकास की विचारधारा के साथ चलना है। इस दौरान कामरेड ओमप्रकाश ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस एक भिवानी विधानसभा क्षेत्र से उन्हें मौका दें।