पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे Brijendra Singh उचाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने के लिए बलराम कटवाल भी पहुंचे, जो कि पिछली बार उचाना विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी थे। उन्होंने खुले मंच से अपने कार्यकर्ताओं सहित Brijendra Singh को समर्थन दिया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बलराम कटवाल के बेटे अभिजीत कटवाल भी मौजूद रहे।
बृजेंद्र सिंह और बीरेंद्र सिंह ने बलराम कटवाल का अभार व्यक्त किया। वहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजेंद्र सिंह ने भाजपा पर खुलकर निशाना साधा। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के अंदर पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। अनिल विज के सीएम बनने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके साथ है, वह एक सीनियर व्यक्ति हैं 6 बार MLA रह चुके हैं। मैं तो एक बात को मानता हूं राजनीति में महत्वाकांक्षाओं का होना बहुत जरूरी है नहीं तो आदमी राजनीति में टिक नहीं सकता। कोई लक्ष्य तो होना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी की सरकार आने लगी
अगर वह मुखर होकर इन बातों को पहले कह देते तो उनका दावं लग जाता, अब तो सरकार ही कांग्रेस पार्टी की आने लग रही है। अगले चुनाव तक तो कम से कम इंतजार करना पड़ेगा। भाजपा के मेनिफेस्टो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ नजर मारी है।
मैंने ध्यान से नहीं पढ़ा क्योंकि जब पार्टी 10 साल तक राज कर ले तो उसको मेनिफेस्टो नहीं उनको अपने काम गिनवाने चाहिए कि हमने यह काम सत्ता में रहते हुए किए हैं। यह बताने से पहले कि हम आगे क्या करेंगे उससे पहले कम से कम यह तो बता दें कि अभी तक हमने किया क्या है। लोग तो उस चीज का जवाब मांग रहे हैं। लोगों की 10 साल के अंदर जो नाराजगी है, भाजपा से वह जग जाहिर है।







