Priyanka Gandhi

Haryana में रोड शो निकालेंगी प्रियंका गांधी, विनेश फोगाट के समर्थन में करेंगी प्रचार, हुड्डा भी रहेंगे मौजूद

विधानसभा चुनाव जींद राजनीति हरियाणा

Haryana विधानसभा चुनाव के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज जींद जिले की विधानसभा जुलाना में पहुंच रही हैं। यहां वह पार्टी उम्मीदवार और ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट के लिए वोट मांगेंगी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।

विनेश फोगाट हाल ही में पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद चर्चा में आई थीं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मिलकर पार्टी जॉइन की, और उसी दिन उन्हें कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया।

रैली का आयोजन

Whatsapp Channel Join

प्रियंका गांधी की रैली जुलाना की नई अनाज मंडी में आयोजित की गई है। वह दोपहर करीब सवा 12 बजे हेलिकॉप्टर से जुलाना पहुंचेंगी, जिसके लिए हेलिपैड रैली स्थल से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है। वहां से वह गाड़ी में सवार होकर रैली स्थल पर पहुंचेंगी।

विनेश फोगाट का बयान

कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने रैली को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बताया और कहा कि रैली में करीब 10,000 लोगों के आने की संभावना है। वह आश्वस्त हैं कि यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा।

अन्य खबरें