Haryana विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस द्वारा नाकाबंदी वाहन अभियान चलाए जा रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सिरसा के रंगड़ी रोड तथा ऐलनाबाद के डबवाली रोड क्षेत्र से कुल 16 लाख 66 हजार 115 रुपए की राशि बरामद की है। पुलिस ने उन युवकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा के रंगड़ी रोड पर चेकिंग के दौरान बाईक सवार दो युवकों से 11 लाख 16 हजार 115 रुपए की राशि बरामद की है। बाईक सवार युवकों की पहचान राजीव और चंद्र मोहन के रूप में हुई है, जोकि गांव फरमाई कला के रहने वाले हैं।
अन्य दो युवकों से भी हुआ कैश बरामद
वहीं ऐलनाबाद से डबवाली रोड की चेकिंग के दौरान भी दो युवकों से कैश बरामद हुआ है। ऐलनाबाद थाना की पुलिस टीम ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार बलजिंदर निवासी अमृतसर कला से 4 लाख रुपए की राशि तथा स्कॉर्पियो गाड़ी सवार राजेश कुमार निवासी मलोट ,पंजाब के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद की है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिरसा पुलिस द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सिरसा पुलिस प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी जगह अवैध धंधा हो रहा है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।