Smriti Irani

हरियाणा में राहुल गांधी पर जमकर बरसी Smriti Irani, कही ये बात..

विधानसभा चुनाव रोहतक हरियाणा

रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री Smriti Irani ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किए।

उन्होंने राहुल गांधी द्वारा भूपेंद्र हुड्डा और शैलजा के हाथ मिलवाने पर चुटकी लेते हुए कहा, “हाथ मिलवाने से कुछ नहीं होता, दिल तो नहीं मिले। अगर हिम्मत है तो कांग्रेस पार्टी शैलजा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें और भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसका समर्थन करें।”

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी अडानी पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि अडानी के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी देखे जाते हैं। उन्होंने पूछा, “क्या रॉबर्ट वाड्रा भी भ्रष्टाचारी हैं?”

Whatsapp Channel Join

राहुल गांधी के डोंकी के माध्यम से विदेश में जाने वाले युवाओं पर सवाल उठाने के संदर्भ में स्मृति ईरानी ने कहा, “देश का युवा अब विदेशों में भी सेवाएं दे रहा है।”

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किसानों के प्रति सच्ची हितेषी होने की बात करते हुए बताया कि डीबीटी के माध्यम से 12,550 करोड़ रुपए किसानों के खाते में पहुंचा दिए गए हैं। ईरानी ने कहा, “हरियाणा की जनता के खातों में सीधा पैसा पहुंच रहा है, इसके प्रमाण भारतीय जनता पार्टी के पास हैं, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस कोई भी योजना नहीं कर पा रही है।”

अन्य खबरें