Panipat जिले में 4 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। हालांकि, पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र के किला SDO पोलिंग बूथ 69 और 70 पर कुछ समस्याएं देखने को मिली। किला SDO पोलिंग बूथ 70 पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) 15 मिनट की देरी से पहुंचीं, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई। इसके अलावा, बूथ पर EVM मशीन खराब हो गई, जिसके चलते मतदान की शुरुआत में भी देरी हो गई।
जिले के अन्य मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई हैं। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पानीपत जिले में कुल 9 लाख 36 हजार 251 मतदाता हैं, जिनमें 4 लाख 97 हजार 826 पुरुष और 4लाख 38 हजार 408 महिला वोटर शामिल हैं। पूरे जिले में 912 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए वेब-कास्टिंग की जा रही है। जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए कुल 39 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला इन चुनावों के नतीजों के साथ होगा।