Savita Garg

Panipat नगर निगम में कांग्रेस ने Savita Garg को बनाया मेयर प्रत्याशी, पार्षद पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की भी घोषणा

पानीपत राजनीति हरियाणा

हरियाणा के Panipat नगर निगम चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन नजदीक आते ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, लेकिन इस बार पार्टी ने गोपनीय तरीके से टिकट वितरण किया है।

कांग्रेस ने अन्य निगम चुनावों की तरह कोई सूची सार्वजनिक नहीं की। इसके बजाय, पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी वरिंद्र बुल्ले शाह के कार्यालय पर बुलाया और वहां उन्हें टिकट प्रदान किया। सभी उम्मीदवारों को टिकट देकर नामांकन भरने के लिए कहा गया है।

2 20

पार्टी ने नगर निगम के मेयर पद के लिए सविता गर्ग को उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि सभी पार्षदों के लिए भी टिकट दे दिए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी इस पर एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेगी।

Whatsapp Channel Join

र

कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट

  • सुरबी शर्मा
  • निशा wf भोला
  • सतपाल राणा
  • अंजलि शर्मा
  • अंशू नारंग
  • जय कुमार बिंदल
  • गोपाल राठी
  • सुरेश वर्मा
  • राजेश सूरी
  • गौरव शर्मा
  • मैम राज सैनी
  • दीपक मलिक
  • अनुज रोहिला
  • वरुण दुआ
  • रमेश
  • चरण
  • बब्लू
  • माकूल
  • सिमरन गाबा
  • राजेश राणा
  • जॉनी
  • सलोनी ढींगरा
  • सज्जन सिंह
  • डीपी ग्रोवर
  • सुरेंद्र बेरागी

अन्य खबरें