Panipat के कुराना गांव में गुरुवार देर रात खेत से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने चाकू से हमला कर दोनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के पीछे गाड़ियों को रास्ते से हटाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
घायल भाइयों, सतीश (37) और जगदीश (40), ने खेत से लौटते समय रास्ते में सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए कहा आरोपियों ने, जो शराब के नशे में थे, गाली-गलौज शुरू कर दी और भाइयों पर हमला कर दिया। चाकू से पेट और पैर पर वार किया गया, सिर पर वजनदार वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाई गई। हमले में भाइयों का कैश और मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।
घायल भाइयों में से एक ने अचेत होने से पहले परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोटों के चलते दोनों अब तक बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। आरोपी सोनू, बल्लू, रोहित और भुल्लड़, सभी कुराना गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।