हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान ने बदले की भावना में चार बेजुबान कुत्तों को जहर देकर मार डाला। इस क्रूर वारदात की वजह यह रही कि गांव में घूमने वाले एक कुत्ते ने आरोपी किसान के बछड़े (कटड़े) को काट लिया था। इसी रंजिश में किसान ने कुत्तों से बदला लेने के लिए कीटनाशक दवा में मिले चावलों को गलियों में रख दिया, जिससे चार कुत्तों की जान चली गई।
यह घटना 7 जुलाई की रात की है। अगले दिन 8 जुलाई की सुबह गांव के पूर्व सरपंच सरवन कुमार अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकले। रास्ते में उनका कुत्ता गली में पड़े चावल खाने लगा। चावल खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में वह जमीन पर गिरकर दम तोड़ गया। सरपंच को शक तब और गहराया जब उन्होंने देखा कि थोड़ी दूरी पर तीन और कुत्ते मृत अवस्था में पड़े हुए हैं।
इस दर्दनाक दृश्य के बाद सरपंच ने ग्रामीणों की मदद से सभी मृत कुत्तों को दफना दिया। इसके बाद उन्होंने खुद पहल करते हुए गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तभी उन्होंने देखा कि गांव का ही रहने वाला रविंद्र नामक किसान रात को गली में चावल फेंकता दिखाई दे रहा है। पूछताछ करने पर रविंद्र ने यह स्वीकार किया कि उसने चावलों में अधिक मात्रा में कीटनाशक मिलाकर गलियों में डाला था क्योंकि उसके कटड़े को एक कुत्ते ने काट लिया था और वह इससे नाराज़ था।
इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी मृत कुत्तों को दफन से बाहर निकाला और उनका पोस्टमॉर्टम कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि पशु क्रूरता की गंभीर मिसाल भी है। पशु अधिकार कार्यकर्ता और ग्रामीण इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।