manju sheoran

Beauty Contest 2024: हरियाणा की बेटी ने किया अपने बचपन के सपने को साकार, Manju Sheoran बनी Miss India 2024 (Gold )

हरियाणा की शान हरियाणा

चरखी दादरी जिले के गांव बेरला की बेटी Manju Sheoran ने Beauty Contest में Miss India 2024 (Gold) का खिताब अपने नाम कर लिया है। महाराष्ट्र के पुणे में 26 से 28 अक्तूबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मंजू के पिता फौजी और माँ अनपढ़ है फिर भी उसने हार नहीं मानी। कड़े संर्घष के बाद मंजू ने अपने बचपन का सपना साकार किया।

1000 प्रतिभागियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से करीब 1000 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। मंजू श्योराण हरियाणा से इकलौती प्रतिभागी रहीं। Contest में विजेता बनने के बाद मंजू श्योराण शनिवार को पहली बार अपने घर जिला दादरी पहुंची। उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी उपलब्धि की जानकारी दी।

पहली बार खिताब जीतने में रही थी नाकाम

मंजू ने बताया कि यह उनका दूसरा Contest था। पहले Contest में वो टॉप 15 में पहुंची थीं, लेकिन ताज जीतने में कामयाब नहीं रही थीं। इसके बाद उन्होंने पुणे में आयोजित Contest में भाग लिया। उन्होंने बताया कि Contest में तीन अलग-अलग कैटेगरी में विजेता चुनी गई। उन्होंने 20 से 40 आयुवर्ग की गोल्डन कैटेगरी में सहभागिता निभाई। अंतिम राउंड तक इस कैटेगरी में 28 प्रतिभागी बचीं और अंत में निर्णायक मंडल ने मंजू श्योराण को विजेता घोषित किया। इसके बाद आयोजकों ने उन्हें ताज पहनाया और इसके साथ मंजू का बचपन का सपना पूरा हो गया।

Read More…..