Haryana के CM नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में सोमवार को एक बार फिर चूक हो गई। पंचकूला में आयोजित बजट मीटिंग में पहुंचे मुख्यमंत्री सैनी की कार के पास अचानक एक बाइक सवार युवक आ पहुंचा। इसे देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। जब पुलिसकर्मी युवक को रोकने पहुंचे, तो युवक ने उनसे बहस करना शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने जब बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की, तो युवक ने उन्हें हाथ तोड़ने की धमकी दी। यह ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
यह CM सैनी की सुरक्षा में हुई चूक का पांचवां मामला है। इससे पहले गुरुग्राम, चंडीगढ़, फरीदाबाद और अब पंचकूला में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले सामने आ चुके हैं।