हरियाणा उदय कार्यक्रम में डीसी ने बताया इस मानसून कैसे करें पर्यावरण को बचाने की तैयारी

पानीपत हरियाणा

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के ब्राह्मण माजरा गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मेडिकल कैंप का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मेडिकल जांच कराई। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान आरंभ कर ‘साफ-सुथरा हमारा गांव’ का संदेश भी दिया गया।

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गांव के राजकीय स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। पौधारोपण के दौरान उन्होंने आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें मानसून सत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना है क्योंकि, पेड़-पौधे ही हमारे वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें आगामी मानसून सत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर भविष्य में उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लेनी होगी। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त वीना हु्ड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम समालखा अमित कुमार व सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा सहित सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।