Haryana में कैबिनेट की अहम बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। जिसके बाद CM सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पत्रकारों को लेकर कैबिनेट ने निर्णय लिया हैं। मासिक पेंशन में 2 शर्तें थी जिन्हें हटाने की मांग आ रही थी तो उन्हें हटाया गया हैं। पत्रकारों पर अपराधिक मामले के चलते पेंशन की दिक्कत थी उसमें संसोधन किया गया हैं। एक परिवार में पति-पत्नी दोनों पत्रकार है तो उन्हें पेंशन मिलेगी इससे पहले एक को ही पेंशन मिलती थी।
सीएम ने कहा किसान संगठनों से जब मैंने मुलाकात की तब उनसे कई सुझाव मिले। सरकार ने किसानों की फसलें MSP पर खरीदने और आबियाना खत्म करने का फैसला कैबिनेट ने पहले ही लिया है। सीएम ने कहा इस साल मई,जून और जुलाई में कम बारिश हुई। कम बारिश के चलते किसानों के ख़र्चे बढ़े है इसलिए आज कैबिनेट ने चालू खरीफ की फसलों का बोनस मिलेगा।
किसानों के लिए राहत की खबर
आगे उन्होंने कहा कि इस साल खरीफ की फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस मिलेगा। किसानों से अपील है 15 अगस्त तक किसान अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाएं। सीएम ने कहा एक एकड़ से कम का किसान अगर कोई है तो उसे भी 2 हजार रुपये मिलेंगे। सीएम ने कहा मैं गरीब किसान का बेटा हूं और किसानों की पीड़ा समझता हूं
कच्चे कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर
सीएम सैनी ने आगे बताया कि कच्चे कर्मचारियों को लेकर एक एक्ट लाकर उनकी सेवा को सुरक्षित करने का फैसला किया हैं। आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हज़ार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन मिलेगा। सालाना वेतन व्रद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को इस फैसले के तहत मिलेगा। 50 हजार रुपये से अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी इस पॉलिसी में शामिल नही होंगे
केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नही मिलेगा। 5 साल या इससे अधिक जिन कर्मचारियों को समय हो गया है उनको इसका लाभ मिलेगा जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे अधिक हुए है उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा। इसी तरह 8 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा और इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है उन्हें यूनतम पे स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा।