Kurukshetra: इकलौते बेटे की पतंग पकड़ने के दौरान करंट से मौत, परिवार में मचा कोहराम

शादी की खुशी बदली मातम में: बारात में उछले रुपए लूटने गया किशोर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, मौके पर मौत

हरियाणा सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बारात में उड़ाए गए रुपए इक्ट्ठा कर रहे 14 वर्षीय किशोर हिमांशु की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गांव ताजपुर के एक फार्म हाउस में हुआ, जहां करंट का झटका इतना तेज था कि किशोर के शरीर में आग लग गई और उसका एक पैर जलकर अलग हो गया।

गांव ताजपुर निवासी हिमांशु, जो 8वीं कक्षा का छात्र था, गुरुवार रात गांव के एक फार्म हाउस में शादी समारोह में गया था। बारात जब नाचते-गाते समारोह स्थल पर पहुंची तो बारातियों ने खुशी में हवा में रुपए उछालने शुरू कर दिए। कई बच्चे और अन्य लोग इन रुपयों को बटोरने लगे, जिनमें हिमांशु भी शामिल था।

रुपए उठाने की होड़ में कुछ नोट फार्म हाउस की छत पर जा गिरे। हिमांशु उन्हें उठाने के लिए छत पर चढ़ गया, लेकिन छत के पास से गुजर रही हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। तेज करंट लगते ही उसका शरीर झुलस गया और वह दूर जा गिरा। दर्दनाक हादसे में हिमांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें