Anil Vij

हरियाणा के बिजली मंत्री Anil Vij का विपक्ष पर तंज: “कांग्रेस के मंथन में सिर्फ जहर”

राजनीति अंबाला हरियाणा

हरियाणा के बिजली मंत्री Anil Vij ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के मंथन में केवल जहर ही जहर है। उन्होंने कुमारी शैलजा को चिंता न करने की सलाह दी और यह बताया कि जल्द ही अंबाला से उड़ान शुरू होगी।

भूपिंदर हुड्डा द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार पर किसानों को खाद और MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) देने में विफलता का आरोप लगाया था, विज ने कहा कि किसानों को खाद अच्छी तरह से दिया जा रहा है और खेप भी मंगवाई गई है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

अनिल विज ने आगे कहा कि कांग्रेस का मंथन पूरा हो चुका है, जिसमें उन्हें पता चला है कि हरियाणा में कांग्रेस की हार के जिम्मेदार दोनों गुट हैं। उन्होंने कहा, “मंथन तो पहले भी हुआ था, जिसमें विष और अमृत दोनों मिले थे, लेकिन कांग्रेस के मंथन में केवल विष ही विष है।”

कुमारी शैलजा द्वारा भाजपा के मेनिफेस्टो में किए गए वादों पर सवाल उठाने पर, विज ने पलटवार करते हुए कहा, “भाजपा जो वायदे करती है, वे जरूर पूरे होते हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं।”

अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट का शुभारंभ कब होगा, इस सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में एविएशन डिपार्टमेंट ने समान स्कैन करने वाली मशीन लगानी है, जिसके लिए उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा, अनिल विज ने बताया कि हरियाणा सरकार अब अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में डायलिसिस की निशुल्क सुविधा प्रदान कर रही है, जिसे उन्होंने अच्छी पहल बताया।

विज ने अपने एक्शन मोड में रहते हुए कहा कि सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याओं के समाधान में लगे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा एक ही नारा है: काम किया है, काम करेंगे और सभी को काम करना होगा!”

अन्य खबरें