Samalkha: Flowers were showered from helicopter at Shyam Baba temple, MLA Bhadana did 11 rounds

Samalkha: श्याम बाबा मंदिर में हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा, विधायक भड़ाना ने की 11 परिक्रमा

पानीपत

पानीपत जिले के Samalkha स्थित चुलकाना धाम में फाल्गुन एकादशी के मौके पर श्री श्याम बाबा का तीन दिवसीय मेला आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक मनमोहन भड़ाना ने हेलिकॉप्टर से मंदिर की 11 परिक्रमा की और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर परिसर ‘हारे के सहारे की जय’ और ‘श्याम प्यारे की जय’ के जयकारों से गूंज उठा।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्याम मंदिर कमेटी ने मंदिर और आसपास के क्षेत्र की भव्य सजावट की और गांव के सभी रास्तों को रोशनी से सजाया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। समालखा थाना प्रभारी दीपक ने मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की। मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण में मदद की।

chulkana dhamc

यात्रियों का स्वागत और विशेष इंतजाम
श्रद्धालु चुलकाना दरबार में हाजिरी लगाकर बाबा श्यामजी की निशान पदयात्रा कर रहे हैं। मंदिर कमेटी प्रधान रोशन छौक्कर के अनुसार, फाल्गुन एकादशी मेला अपने चरम पर है और भक्तगण बाबा के दरबार में अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं। श्रद्धालुओं का स्वागत जगह-जगह किया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

फूलों की पुष्प वर्षा और पानी की व्यवस्था
कमेटी की तरफ से भी श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की वर्षा करवाई जा रही है, और गर्मी को ध्यान में रखते हुए मंदिर के अंदर सरदारों को पानी की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर कमेटी के खजांची सिल्लू सिंगला ने बताया कि विधायक मनमोहन भड़ाना की ओर से हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हेलिकॉप्टर ने एकादशी के अवसर पर श्याम मंदिर की 11 परिक्रमा करके पुष्प वर्षा की, जिससे वातावरण श्याम मय हो गया।

read more news