Sirsa की सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र लिखकर भाखड़ा नहर की साफ-सफाई करवा कर पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
भाखड़ा नहर की सफाई की मांग
कुमारी सैलजा ने पत्र में बताया कि भाखड़ा नहर जो पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरती है, उसकी सफाई लंबे समय से नहीं की गई है, जिससे जल आपूर्ति में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि इस नहर से सिरसा संसदीय क्षेत्र में भी शाखाएं निकलती हैं, जिनमें पानी की कमी बनी रहती है।
सिरसा और फतेहाबाद जिलों में जल संकट
कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा और फतेहाबाद जिलों को पेयजल और सिंचाई जल की आपूर्ति भाखड़ा नहर और उसकी शाखाओं से होती है। लेकिन, नहरों की सफाई न होने के कारण जल प्रवाह प्रभावित हुआ है, जिससे इन जिलों में जल संकट बढ़ रहा है। आने वाले ग्रीष्मकाल में यह समस्या और गंभीर हो सकती है।

जल शक्ति मंत्री से तत्काल सफाई की अपील
सैलजा ने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि भाखड़ा नहर और उसकी शाखाओं की तत्काल सफाई करवाई जाए ताकि जल प्रवाह को सुधारा जा सके और लोगों को जल की किल्लत का सामना न करना पड़े।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोग कुमारी सैलजा के इस कदम का आभार व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयास से जल संकट का समाधान मिलेगा।