Sirsa: Kumari Selja wrote a letter to the Union Water Power Minister, raised demand regarding water shortage

Sirsa: कुमारी सैलजा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को लिखा पत्र, पानी की किल्लत को लेकर उठाई मांग

सिरसा

Sirsa की सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र लिखकर भाखड़ा नहर की साफ-सफाई करवा कर पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

भाखड़ा नहर की सफाई की मांग
कुमारी सैलजा ने पत्र में बताया कि भाखड़ा नहर जो पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरती है, उसकी सफाई लंबे समय से नहीं की गई है, जिससे जल आपूर्ति में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि इस नहर से सिरसा संसदीय क्षेत्र में भी शाखाएं निकलती हैं, जिनमें पानी की कमी बनी रहती है।

सिरसा और फतेहाबाद जिलों में जल संकट
कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा और फतेहाबाद जिलों को पेयजल और सिंचाई जल की आपूर्ति भाखड़ा नहर और उसकी शाखाओं से होती है। लेकिन, नहरों की सफाई न होने के कारण जल प्रवाह प्रभावित हुआ है, जिससे इन जिलों में जल संकट बढ़ रहा है। आने वाले ग्रीष्मकाल में यह समस्या और गंभीर हो सकती है।

Whatsapp Channel Join

13babc05 4093 4160 a5c2 b7422b57b684

जल शक्ति मंत्री से तत्काल सफाई की अपील
सैलजा ने केंद्रीय मंत्री से अपील की कि भाखड़ा नहर और उसकी शाखाओं की तत्काल सफाई करवाई जाए ताकि जल प्रवाह को सुधारा जा सके और लोगों को जल की किल्लत का सामना न करना पड़े।

स्थानीय लोगों ने जताया आभार
सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोग कुमारी सैलजा के इस कदम का आभार व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयास से जल संकट का समाधान मिलेगा।

read more news