लारेंस के खास गैंगस्टर अमन साहू का खौफ खत्म पुलिस एनकाउंटर में ढेर

लारेंस के खास गैंगस्टर अमन साहू का खौफ खत्म! पुलिस एनकाउंटर में ढेर

देश

● झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पलामू में एनकाउंटर में मार गिराया।
● छत्तीसगढ़ से झारखंड लाते समय पुलिस वैन पलटी, अमन साहू ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की।
● गैंगस्टर अमन साहू, लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था, NTPC डीजीएम मर्डर समेत 50 से ज्यादा मामलों में था आरोपी।

Aman Sahu Encounter: झारखंड पुलिस ने आज एक और कुख्यात गैंगस्टर का सफाया कर दिया। पलामू जिले में हुए एनकाउंटर में अमन साहू ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से झारखंड लाया जा रहा था, तभी पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान साहू ने मौके का फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था अमन साहू
अमन साहू झारखंड, छत्तीसगढ़ और अन्य पड़ोसी राज्यों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता था और लंबे समय से उसके लिए काम कर रहा था। साहू पर NTPC डीजीएम मर्डर केस समेत 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, वह सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालकर अपना खौफ बनाए रखने की कोशिश करता था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था अमन साहू
झारखंड पुलिस काफी समय से साहू को पकड़ने की कोशिश में थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे कई बड़े मामलों में पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन एनकाउंटर के साथ ही झारखंड पुलिस ने उसके आतंक का खात्मा कर दिया