हरियाणा के रेवाड़ी जिले में जाडरा गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मंगलवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) टीम ने छापा मारकर 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनमें 5 पुरुष, 6 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले कई वर्षों से यहां रह रहे थे और समय-समय पर बांग्लादेश भी आते-जाते थे।
बॉर्डर पार करने के लिए दलालों को देते थे मोटी रकम
गिरफ्तार किए गए लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सूत्रों के अनुसार, ये सभी बांग्लादेश के कुरुीग्राम जिले के फुलबारी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पार कराने के लिए इन्होंने दलालों को 13-13 हजार रुपये दिए थे। इसी तरह जनवरी में भी 17 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे।
25 साल से रह रहा था एक परिवार, यहां जन्मे बच्चे भी हुए जवान
IB टीम की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनमें से एक परिवार पिछले 25 साल से यहां रह रहा था, जबकि दो अन्य परिवार करीब 5 साल पहले यहां आए थे। इनमें से कुछ लोग भारत में ही पैदा हुए और अब जवान हो चुके हैं।
छापेमारी के बाद IB टीम इन सभी लोगों को लेकर रेवाड़ी के रामपुरा थाने पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।







