हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरुवार को लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने दिनदहाड़े आतंक फैलाने की नीयत से दी पीआर ग्लोबल आईलेट्स एवं पीटीई कोचिंग सेंटर पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की। इस हमले में एक आम नागरिक भूषण सेठी गोली लगने से घायल हो गया। वह सेंटर में अपनी बेटी को खाना देने आए थे। गोली उनकी पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास लगी, लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।
बदमाशों ने छोड़ी धमकी भरी चिट्ठी, लॉरेंस ग्रुप और नोनी-काला राणा गिरोह का नाम
फायरिंग के बाद बदमाश रिसेप्शन पर एक चिट्ठी छोड़कर फरार हो गए, जिसमें लॉरेंस ग्रुप, नोनी राणा और काला राणा गिरोह का जिक्र किया गया है। पुलिस को यह वारदात दहशत फैलाने की कोशिश लग रही है, क्योंकि किसी तरह की लूट या फिरौती की बात सामने नहीं आई है।
वारदात के वक्त सेंटर में थे 20 छात्र और 10 स्टाफ मेंबर्स
घटना के वक्त कोचिंग सेंटर में करीब 20 छात्र और 10-11 स्टाफ सदस्य मौजूद थे। गोली चलने के बाद सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। एक गोली सेंटर की तीन दीवारों को चीरती हुई आखिरी कमरे के टफन ग्लास को भी तोड़ गई, जिससे यह साफ है कि हमलावरों के पास मॉडर्न हथियार थे।
एक दिन पहले रेकी कर चुके थे आरोपी, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि यही दोनों बदमाश एक दिन पहले भी सेंटर में आए थे और कनाडा स्टडी वीजा को लेकर जानकारी ली थी। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने सबसे पहले रिसेप्शनिस्ट को खाना देने आए भूषण सेठी को गोली मारी और फिर सेंटर के अंदर तीन फायर किए। जाते समय दो हवाई फायर कर बदमाश बाइक से फरार हो गए। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी।
सात पुलिस टीमें लगीं जांच में, जल्द गिरफ्तारी का दावा
मामले की जांच के 7 टीमें गठित की गई हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।