सातरोड कलां और लाडवा में 2 वर्ष में तैयार होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : अनिल विज

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिज विज ने कहा कि बरवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव सातरोड कलां और लाडवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य आवश्यक स्वीकृतियां जारी होने के उपरांत आरंभ किया जाएगा। इसके करीब 2 वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी चंडीगढ़ में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि बरवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव सातरोड कलां के निर्माण के लिए 4 एकड़ भूमि उपलब्ध है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अनुमोदित ड्राइंग लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़क शाखा) को कच्चा लागत अनुमान बनाने के लिए भेजी गई है। अनिल विज ने कहा कि गांव लाडवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग को 12 जुलाई 2023 को भूमि पट्टे पर दे दी गई है।

अनिल विज ने कहा कि अब केंद्र की ड्राइंग तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़क शाखा) को साइट प्लान बनाने के लिए अनुरोध किया गया है। इसके बाद आवश्यक स्वीकृतियां जारी होने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बनने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्हें उपचार व दवाई के लिए शहरों की तरफ भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। वह गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।