- रोहतक के हैफेड चौक पर देर रात फायरिंग की घटना, प्रवीण नाम का युवक गंभीर रूप से घायल।
- घटनास्थल से पुलिस को चले हुए कारतूस, शराब की बोतलें व गिलास मिले।
- घटना महादेव कार बाजार के पास हुई, जांच में जुटी पुलिस।
रोहतक शहर एक बार फिर देर रात गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। घटना हैफेड चौक के पास महादेव कार बाजार के पास हुई, जहां प्रवीण नाम के युवक को गोली मार दी गई। उसे गंभीर हालत में पीजीआई (PGIMS) रोहतक में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां से चले हुए कारतूस, शराब की बोतलें और गिलास मिले, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि घटना से पहले वहां शराब पार्टी हो रही थी। यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश या झगड़े के चलते गोली चलाई गई।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात में शामिल लोगों की पहचान जल्द कर ली जाएगी, और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।