75

हरियाणा का डाक्‍टर पाजिटिव, कोरोना का आठवां मरीज

हरियाणा की बड़ी खबर
  • हरियाणा में कोरोना का आठवां मामला सामने आया, मरीज दिल्ली में डॉक्टर और गुरुग्राम निवासी है
  • गुरुग्राम में 3 दिनों में चौथा पॉजिटिव केस, राज्यभर में मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हुई
  • सरकार अलर्ट मोड पर, सभी सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग और दवाइयों का इंतजाम तेज़

HaryanaCOVIDUpdate: हरियाणा में कोविड-19 का प्रसार एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है, जहां आठवां पॉजिटिव केस सामने आया है। यह नया मरीज पेशे से डॉक्टर है और दिल्ली के एक अस्पताल में काम करता है। वह गुरुग्राम सेक्टर-38 में रहता है और प्रतिदिन दिल्ली आना-जाना करता है। डॉक्टर को पिछले कुछ दिनों से बुखार था और उन्होंने सतर्कता बरतते हुए कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं और किसी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है।

यह मामला खास इसलिए भी है क्योंकि गुरुग्राम में पिछले 3 दिनों में यह चौथा मामला है, जिसे लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है। नोडल अधिकारी डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

राज्य में अब तक फरीदाबाद में 3, यमुनानगर में 1 और गुरुग्राम में 4 केस मिल चुके हैं। फरीदाबाद में संक्रमित पाए गए लोगों में निजी मॉल का सिक्योरिटी गार्ड, एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और एक महिला अस्पताल मैनेजर शामिल हैं। यमुनानगर में 50 वर्षीय महिला, जो मोहाली के एक समागम में गई थी, वहां से लौटने के बाद संक्रमित पाई गई। उन्हें अस्थमा भी है।

Whatsapp Channel Join

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। रोहतक के PGI में कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सभी सिविल सर्जनों को दवाइयों, ऑक्सीजन और संसाधनों की पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पहले के सात मामलों में चार महिलाएं संक्रमित पाई गई थीं, जिसमें मुंबई से लौटी महिला, एक बुजुर्ग, और बिना यात्रा इतिहास वाले लोग शामिल हैं