Faridabad : शादी के एक महीने के बाद विवाहिता की हत्या, दोनों बंधे मिले हाथ, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह

फरीदाबाद

फरीदाबाद : कारनेरा इलाके में लव मैरिज के एक महीने बाद एक विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता राजू ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी ने 1 महीने पहले अभिषेक नाम के लड़के से लव मैरिज कर ली थी, लेकिन उसकी सास उनसे एक लाख रुपए दहेज की डिमांड कर रही थी, जिस रकम के जुगाड में वह लगे हुए थे, लेकिन बीते कल अदिति के पति अभिषेक का फोन आया कि अदिति की हत्या हो गई है।

सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि अदिति की दोनों हाथ बंधे हुए थे, गले में दुपट्टा बांध हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल अदिति का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वह चाहते हैं कि उनकी बेटी की हत्यारे उसके पति अभिषेक और उसकी सास नीलम के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और दोनों को फांसी की सजा मिले।

दहेज में मांगे रूपयों का कर रहे थे जुगाड़

Whatsapp Channel Join

मृतिका अदिति के पिता राजू ने बताया कि उनकी बेटी लगभग 1 साल से नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित साई एक्सपोर्ट कंपनी में काम कर रही थी। वहीं पर उसकी मुलाकात अभिषेक नाम के एक लड़के से हुई और उन्होंने एक महिना पहले घर से भागकर लव मैरिज कर ली थी। जिसके बाद जब उन्हें पता चला तो उन्होंने अपनी बेटी से रिश्ता तोड़ दिया था, लेकिन बावजूद उसके उनकी बेटी का फोन आया कि उसकी सास दहेज में कुछ नहीं लाने पर उसे बार बार प्रताड़ित कर रही है और दहेज के नाम पर एक लाख रुपए की डिमांड कर रही है।

जिसके बाद वह दहेज में मांगे गए रुपयों का जुगाड़ ही कर रहे थे कि तभी उनकी बेटी की हत्या की खबर उन्हें उसके पति द्वारा उन्हें मिली। वहीं मृतिका के पिता राजू ने अब मांग की है कि उनकी बेटी के हत्यारे उसके पति और उसकी सास को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।