- राहुल गांधी के स्वागत को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां, संगठन निर्माण के लिए जिलों में लगाए गए पर्यवेक्षक।
- AICC ने हर जिले में एक ऑब्जर्वर के साथ तीन प्रदेश ऑब्जर्वर भेजने की योजना बनाई, 69 मुख्य और 8 अतिरिक्त पर्यवेक्षक नामित।
- जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नया फॉर्मूला, सेवा देने वालों को मिलेगा मौका, सहमति नहीं बनी तो पैनल जाएगा हाईकमान के पास।
खबर का विस्तार
Rahul Gandhi Haryana Visit: राहुल गांधी के प्रस्तावित हरियाणा दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। चंडीगढ़ में 2 जून को पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संगठन के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने हर जिले में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है।
इस अभियान के तहत कुल 69 मुख्य पर्यवेक्षक और 8 अतिरिक्त पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन ऑब्जर्वर्स की टीम में 16 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद को भी शामिल किया गया है। हर जिले में AICC के एक पर्यवेक्षक के साथ तीन प्रदेश स्तरीय पर्यवेक्षक भी भेजे जाएंगे जो संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट देंगे।
हरिप्रसाद ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पहले ही संगठन सृजन अभियान पूरा कर चुकी है, और अब हरियाणा में यह प्रक्रिया तेज की जा रही है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पार्टी ने नया तरीका अपनाया है—जो व्यक्ति पिछले 5 वर्षों से पार्टी सेवा में सक्रिय रहा है, वह जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर सकता है। इच्छुक कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
यदि किसी जिले में सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो उस जिले से 3 से 4 नामों का पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी जिला अध्यक्षों से चर्चा कर टिकट वितरण जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों को आगे बढ़ाएगी। पार्टी का लक्ष्य है कि एक महीने के भीतर नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर ली जाए, जिसके बाद अन्य नियुक्तियों का क्रम शुरू होगा।
नेता विपक्ष की नियुक्ति को लेकर बनी कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंप दी है। पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पर्यवेक्षकों की जिलों में विजिट के दौरान यदि कोई अनुशासनहीनता सामने आई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पीसीसी ऑब्जर्वर्स की सूची भी सार्वजनिक की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र बघेल (सह प्रभारी), प्रफुल (सह प्रभारी), मीडिया प्रभारी चाँदवीर हुड्डा और केवल ढींगरा भी उपस्थित रहे।