इनर व्हील क्लब पानीपत को ‘प्लेटिनम अध्यक्ष’ और ‘मेगास्टार क्लब’ जैसे कई सम्मान, मोहाली में जिला 308 की अवॉर्ड सेरेमनी में दमदार उपस्थिति
➤ जिला 308 की अवॉर्ड सेरेमनी में इनर व्हील क्लब पानीपत को मिला ‘मेगास्टार क्लब’ का सम्मान
➤ प्रधान भूमिका गुप्ता को ‘प्लेटिनम अध्यक्ष’ और आकांक्षा जैन को ‘प्लेटिनम संपादक’ की उपाधि
➤ मानवीय सेवाओं, सामूहिक विवाह, मिशन मुस्कान, वरिष्ठ नागरिक सेवा जैसे प्रोजेक्ट्स में अग्रणी योगदान
इनर व्हील क्लब पानीपत ने एक बार फिर समाजसेवा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान की छाप छोड़ी है। वर्ष 2024-25 के क्लब सत्र के समापन पर आयोजित विशाल असेंबली (अवार्ड सेरेमनी) में क्लब को कई क्षेत्रों में सम्मानित किया गया। यह आयोजन मोहाली के होटल विंध्यम पैलेस में जिला 308 के तत्वावधान में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुजाता आहुजा ने की।
कार्यक्रम में जिला 308 के कुल 84 क्लब प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान इनर व्हील क्लब पानीपत की प्रधान भूमिका गुप्ता, जिला ईएसओ पीडीसी सीमा चोपड़ा, जोनल काउंसलर नीरू गुगलानी, और पीडीसी माला अवस्थी के कार्यों की खुलकर सराहना की गई।
प्रधान भूमिका गुप्ता को समाजसेवा में उनके समर्पण और नेतृत्व के लिए ‘प्लेटिनम अध्यक्ष’ का प्रतिष्ठित खिताब मिला, वहीं आकांक्षा जैन को ‘प्लेटिनम संपादक’ की उपाधि दी गई।
इनर व्हील क्लब पानीपत को निम्नलिखित क्षेत्रों में ट्रॉफी और मान्यता प्रदान की गई:
- उत्कृष्ट मानवीय सेवाओं के लिए मेगास्टार क्लब
- मेगा कम्युनिटी ब्रांडिंग
- मिशन मुस्कान के अंतर्गत मुस्कान लाना
- सामूहिक विवाह – 5 जोड़े
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सेवाएं
- निरंतर सराहनीय सेवाएं
- जिला कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी
- हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट्स में योगदान
कार्यक्रम में प्रधान भूमिका गुप्ता ने पूरे साल अपनी टीम और क्लब के सदस्यों को सहयोग व प्रोत्साहन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा,
“यह पुरस्कार हमारे क्लब के प्रत्येक सदस्य के अथक प्रयासों का परिणाम है। हम आगे भी समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”
साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधान अनीता कपूर को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने प्रधान भूमिका गुप्ता को शानदार कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।