Add a heading 40

मनाली में हरियाणा के पर्यटकों से मारपीट: महिला-बच्ची तक नहीं बख्शे, पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

हरियाणा की बड़ी खबर


➤ मनाली के टेलीफोन एक्सचेंज के पास ट्रैफिक जाम में बहस के बाद हरियाणवी परिवार से हुई मारपीट
➤ 4 महीने की बच्ची मां की गोद से गिरी, मारपीट के बाद आरोपी कार में फरार
➤ पुलिस ने IPC की धाराओं की जगह अब BNS की नई धाराओं में दर्ज किया केस


हिमाचल प्रदेश के मनाली में हरियाणा के महेंद्रगढ़ से आए एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने मनाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार सहित स्कूटी पर सवार होकर मनाली के टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे, जहां ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने स्कूटी हटाने को कहा, जिस पर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

Whatsapp Channel Join

प्रदीप ने बताया कि कुछ स्थानीय युवकों ने उसके और परिवार के साथ बुरी तरह हाथापाई की। इस घटना में उसकी पत्नी की गोद से 4 माह की बेटी गिर गई, जिससे परिवार को गहरा सदमा लगा है। मारपीट के बाद आरोपी युवक एक कार में सवार होकर फरार हो गए।

घटना के बाद मनाली पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। SHO मुनीश राज शर्मा ने पुष्टि की कि FIR BNS (भारतीय न्याय संहिता) की नई धाराओं 126(2), 115(2), 352, 351(2) और 3(5) के तहत दर्ज की गई है।

SHO के मुताबिक, आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “पर्यटकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और दोषियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।

मनाली जैसी पर्यटन नगरी में इस तरह की घटनाएं राज्य की साख और पर्यटन उद्योग पर असर डाल सकती हैं। पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं यदि समय रहते नहीं रोकी गईं, तो यह आने वाले सीजन में टूरिस्ट ट्रेंड पर विपरीत असर डाल सकती हैं।