Add a heading 43

अमेरिका में कार में जिंदा जले हरियाणा के दो युवक

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा

मेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क हादसे में हरियाणा के दो युवकों की दर्दनाक मौत, जलती कार में फंसे रह गए – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़


➤ कैलिफोर्निया में तेज रफ्तार जगुआर कार पलटी, सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई
➤ हरियाणा के कैथल और करनाल के युवक कार में फंसकर जिंदा जल गए
➤ रोमी और विशाल आर्थिक तंगी के चलते जमीन बेचकर विदेश गए थे, ट्रक चलाकर कर रहे थे कमाई


हरियाणा के दो परिवारों पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनके बेटे जिंदा जलकर मर गए। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान कैथल जिले के गांव सिरसल निवासी रोमी (24) और करनाल के कोयर गांव निवासी विशाल (22) के रूप में हुई है। दोनों युवक अमेरिका में ट्रक ड्राइविंग का काम करते थे और एक साथ रहते थे।

Whatsapp Channel Join

हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक सोमवार रात अपनी तेज रफ्तार जगुआर कार में कहीं घूमने निकले। कैलिफोर्निया के फ्रेज़नों इलाके में उनकी कार तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पलटी और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों युवक कार में ही जिंदा जल गए।

स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा – सिलसिलेवार ढंग से जानिए

रोमी दो साल पहले टूरिस्ट वीजा पर कनाडा गया था और बाद में वहां से अमेरिका जाकर ट्रक ड्राइविंग का काम करने लगा था। वहीं विशाल 2022 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचा था और वहां रहकर ट्रक चला रहा था। दोनों की दोस्ती वहीं हुई थी और वे साथ ही रहते थे। हादसे की रात दोनों अपनी ड्यूटी खत्म कर जगुआर कार से फ्रेज़नों शहर की ओर घूमने निकले थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। अचानक कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई और फिर ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों युवक पूरी तरह जल चुके थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


परिवार की उम्मीदें टूटीं, कर्ज और जमीन बेचकर भेजा था बेटा विदेश

  • रोमी ने कनाडा जाने के लिए एक एकड़ जमीन बेची थी, उसके पिता चिनाई का काम करते हैं। वह अविवाहित था और घर के खर्चे चलाने के लिए अमेरिका से पैसे भेजता था।
  • विशाल की मां बचपन में गुजर गई थी, उसकी परवरिश बहन और पिता ने की। उसके पिता बीमार हैं। उसे अमेरिका भेजने के लिए एक किला जमीन और 15 लाख रुपये कर्ज लिया गया था

परिवारों को विश्वास था कि उनके बेटे विदेश जाकर घर की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे, लेकिन यह हादसा सारी उम्मीदें लील गया।