Copy of Copy of गोपालपुर जू में जल्द गूंजेगी नई शेरनी की दहाड़1

INLD नेता पर भाई ने तानी बंदूक: पानीपत के डाहर गांव में जोगिंद्र नंबरदार पर चली गोली, आपसी रंजिश में जानलेवा हमला

हरियाणा की बड़ी खबर

इनैलो नेता जोगिंद्र नंबरदार पर खुद के छोटे भाई रविंद्र उर्फ नन्हा ने की फायरिंग
घरेलू विवाद में बिगड़े रिश्ते, डाहर गांव में खुलेआम चली गोली, आरोपी मौके से फरार
इसराना थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में किया केस दर्ज, जांच शुरू


हरियाणा के पानीपत जिले के डाहर गांव में मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां INLD नेता जोगिंद्र नंबरदार पर उन्हीं के छोटे भाई रविंद्र उर्फ नन्हा ने गोली चला दी। यह घटना उस समय हुई जब घर के पुराने हिसाब-किताब को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो रही थी। बात इतनी बढ़ गई कि रविंद्र ने तमंचा निकाला और जोगिंद्र पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली जोगिंद्र को नहीं लगी, लेकिन यह वारदात गांव और सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई।

फायरिंग की सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से गोली का खोल बरामद किया। आरोपी रविंद्र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास (IPC 307) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Whatsapp Channel Join


परिवार में लंबे समय से विवाद की थी जानकारी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जोगिंद्र और रविंद्र के बीच काफी समय से संपत्ति और लेन-देन को लेकर तनाव चल रहा था। पंचायत स्तर पर कई बार दोनों के बीच सुलह की कोशिशें की गईं लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब यह विवाद खूनी मोड़ पर पहुंच गया।


वारदात के बाद डाहर गांव में दहशत का माहौल है। जोगिंद्र नंबरदार इनेलो के सक्रिय नेता हैं और पंचायत तथा राजनीतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहे हैं। उन पर हुए हमले को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी इसे घरेलू विवाद मान रही है।