➤ हिसार में पूर्व पार्षद के बेटे को लॉरेंस गैंग की धमकी, मांगी गई 2 लाख की रंगदारी
➤ धमकी भरा वॉट्सऐप मैसेज: “शाम से पहले पैसे दे, वरना परिवार नहीं बचेगा”
➤ पूर्व पार्षद उमेद खन्ना का बेटा संदीप नगर निगम कर्मचारी, पुलिस ने जांच शुरू की
हरियाणा के हिसार में वार्ड नंबर 6 के पूर्व पार्षद और भाजपा नेता उमेद खन्ना के बेटे संदीप को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की धमकी दी गई है। संदीप हिसार नगर निगम की तहबाजारी टीम में कर्मचारी है। यह धमकी उसे बुधवार सुबह करीब 8:06 बजे वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज के रूप में मिली, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि शाम से पहले पैसे का इंतजाम कर लो, वरना पहले परिवार और फिर तुम्हें जान से मार देंगे, चाहे पुलिस को बता दो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

संदीप ने यह बात तुरंत अपने पिता उमेद खन्ना को बताई और फिर एचटीएम थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब संबंधित मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। इस धमकी भरे मैसेज में ‘लॉरेंस गैंग’ का नाम स्पष्ट रूप से लिखा गया है और साथ ही कहा गया कि “मोबाइल खोलकर यूट्यूब पर लॉरेंस गैंग को देख लेना, दो घंटे बाद फोन करेंगे।”
पूर्व पार्षद उमेद खन्ना ने इस धमकी को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बयान देने से इनकार किया, लेकिन परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीर मानते हुए परिवार की सुरक्षा और धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि उमेद खन्ना 2018 में वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय पार्षद चुने गए थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। वह पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के करीबी माने जाते हैं। हाल ही में महिला आरक्षण के चलते उन्होंने अपनी पत्नी सुमित्रा खन्ना को 2024 के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गईं। उनके वार्ड में मंत्री रणबीर गंगवा ने भी प्रचार किया था।
हिसार में यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता या प्रभावशाली व्यक्ति को गैंगस्टर से धमकी मिली हो। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गैंग के नाम से फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पुलिस का कहना है कि यदि यह गैंग द्वारा योजनाबद्ध रंगदारी वसूली का प्रयास है, तो इसे पूरी गंभीरता से लेकर सायबर टीम, क्राइम ब्रांच और स्थानीय इंटेलिजेंस इकाइयों को भी जोड़ा जाएगा। संदीप ने अपनी शिकायत में साफ कहा है कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए।