Copy of हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला 18

हरियाणा में नहर में डूबे तीन बच्चे

हरियाणा की बड़ी खबर

हरियाणा के नूंह में नहर में डूबे तीन बच्चे, एक की मौत, एक लापता
तेज बहाव में बहे बच्चे, ग्रामीणों और गोताखोरों ने दो को निकाला बाहर
चार घंटे बाद भी तीसरे बच्चे का नहीं लगा सुराग, रेस्क्यू जारी


हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव सिकरावा में रविवार दोपहर नहर में नहाने गए तीन बच्चों के डूबने से हड़कंप मच गया। तीनों बच्चे गांव के पास से गुजर रही नहर में नहाने के लिए गए थे, लेकिन तेज बहाव के कारण तीनों पानी में बह गए

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नहर पर पहुंच गए और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया, जिनमें से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद शाद पुत्र साबिर हुसैन के रूप में हुई है, जो चौथी कक्षा का छात्र था।

Whatsapp Channel Join

whatsappvideo2025 07 14at51626pm1 ezgifcom resize 1752494818

वहीं, तीसरा बच्चा अब भी लापता है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन चार घंटे बीत जाने के बाद भी लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर के किनारे सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।