weather 21 1

हरियाणा में 500 का सिलेंडर, फिर भी लोग नहीं दे रहे आवेदन, 42 लाख BPL परिवारों में साढ़े 17 लाख का ही आवेदन आने पर सरकार को BPL सर्टिफिकेट्स पर शक

हरियाणा
  • हरियाणा में 46 लाख बीपीएल परिवारों में से केवल 17.5 लाख ने ही ₹500 में गैस सिलेंडर के लिए आवेदन किया।
  • सरकार को आशंका है कि फर्जी बीपीएल कार्डधारक जांच के डर से आवेदन नहीं कर रहे।
  • अब तक 6.36 लाख फर्जी बीपीएल कार्ड रद्द किए जा चुके हैं, 2 लाख से ज्यादा जांच के घेरे में हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई ‘हर घर हर गृहिणी’ योजना में अपेक्षा से काफी कम बीपीएल परिवारों ने आवेदन किया है। 12 अगस्त 2024 को शुरू हुई इस योजना के तहत बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को ₹500 में गैस सिलेंडर देने का प्रावधान है, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद 46 लाख पात्र परिवारों में से सिर्फ 17.5 लाख ने ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

इस कम संख्या ने सरकार को भी हैरानी में डाल दिया है। सरकार को शक है कि बड़ी संख्या में लोग जानबूझकर आवेदन नहीं कर रहे हैं क्योंकि योजना में आवेदन करने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उनके बीपीएल होने की सत्यता की जांच की जा रही है। पिछले कुछ महीनों में 6.36 लाख फर्जी बीपीएल कार्ड रद्द किए जा चुके हैं। वहीं करीब 2 लाख कार्डधारक अब भी संदेह के घेरे में हैं।

इन फर्जी कार्डधारकों में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनकी आय ₹1.80 लाख से कहीं अधिक पाई गई है और जिनके बिजली के बिल भी आम नागरिकों के समान आ रहे हैं। अब सरकार इन सभी मामलों की गहराई से जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट किया है कि कम आवेदन आने की वजह से ही योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की भी जांच की जा रही है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि केवल पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिले। उन्होंने यह भी कहा कि अब केवल वही लोग आवेदन कर रहे हैं जो असली बीपीएल श्रेणी में आते हैं।