weather 28 1

जींद की बेटी खेलेगी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स (जर्मनी) में, पंजाब यूनिवर्सिटी की ये छात्रा हिस्सा लेंगी 200 मीटर और रिले रेस में

हरियाणा जींद

➤जींद की सोनिया वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स (जर्मनी) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

➤सोनिया 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले रेस में भाग लेंगी; पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।

➤एक मिस्त्री की बेटी सोनिया ने कोच सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में गांव के स्कूल में किया अभ्यास।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के जींद जिले के उचाना उपमंडल के छोटे से गांव धनखड़ी की बेटी सोनिया ने अपने अथक परिश्रम और लगन से अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच बनाई है। 21 से 27 जुलाई तक जर्मनी में आयोजित होने जा रही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सोनिया 200 मीटर दौड़ और 4×100 मीटर रिले रेस में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा सोनिया पिछले 10 वर्षों से अपने गांव के राजकीय स्कूल के खेल मैदान में कोच सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं। आर्थिक रूप से साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनिया के पिता दलेल सिंह मिस्त्री का कार्य करते हैं, जबकि मां शीला सिलाई का काम कर घर चलाने में सहयोग देती हैं। बावजूद इसके, सोनिया ने अपनी मेहनत से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

सोनिया ने एसडी कॉलेज, नरवाना से स्नातक किया और अब वह पीजीडीएसीए के प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। वह लगातार तीन वर्षों तक चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुनी गई हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में 100 और 200 मीटर दौड़ में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, जबकि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में 4×100 मीटर रिले रेस में भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है।

उनकी मां शीला बताती हैं कि सोनिया को शुरू से ही खेलों में गहरी रुचि थी और वह अक्सर घर के पास खेतों में दौड़ लगाती थी। कोच सुरेंद्र सिंह के अनुसार, सोनिया की सफलता न केवल उनके गांव के लिए गर्व की बात है बल्कि वह प्रदेश की अन्य लड़कियों के लिए भी एक मिसाल बन गई हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा किसी आर्थिक या सामाजिक स्थिति की मोहताज नहीं होती। निरंतर मेहनत से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

परिवार को अब उम्मीद है कि सोनिया जर्मनी में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगी।