➤ सेना के वाहन पर गिरा बोल्डर
➤ 2 अधिकारी शहीद, 3 अफसर घायल
➤ गलवान के पास चारबाग में हुआ हादसा
गलवान घाटी के चारबाग इलाके में भारतीय सेना के एक काफिले पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 11:30 बजे दुरबुक से चोंगटास की ओर जा रहे सैन्य वाहन पर एक विशाल बोल्डर (पत्थर) गिर गया। इस हादसे में 14 सिंध हॉर्स रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और दलजीत सिंह मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायल अधिकारियों की पहचान मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्ड) के रूप में हुई है। घटना के बाद घायलों को 153 जनरल हॉस्पिटल, लेह में एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया है। सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जवानों का काफिला दुरबुक से चोंगटास ट्रेनिंग यात्रा पर था, जब यह वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया।
भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सेना के मुताबिक पत्थर भूस्खलन के दौरान वाहन पर गिरा, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह इलाका अक्सर भारी बारिश और भूस्खलन के चलते संवेदनशील माना जाता है। घटना ने फिर से लद्दाख में तैनात जवानों के जोखिमभरे हालातों को उजागर कर दिया है।