हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 30

पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्‍कर के बेटे को पकड़ने गई ईडी की गाड़ी टकराई, बाल बाल बचे अधिकारी, बैरंग लौटे

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भगोड़े विकास छौक्कर की गिरफ्तारी के लिए ईडी समालखा पहुंची, पर हाथ खाली लौटी
➤ ईडी टीम ने नए बस अड्डे गेट पर गिरफ्तारी वारंट चस्पा किया
➤ वारंट चस्पा करते समय ईडी की इनोवा कार को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने टक्कर मारी, अधिकारी सुरक्षित


हरियाणा के समालखा में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और एक हादसे की घटना ने मिलकर दिन भर चर्चा बटोरी। ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भगोड़े घोषित पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे विकास छौक्कर को गिरफ्तार करने के लिए गुरुग्राम से समालखा पहुंची।

Whatsapp Channel Join

सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारियों के पास विकास छौक्कर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था, लेकिन समालखा पहुंचने पर वह घर पर नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी विकास छौक्कर का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद ईडी टीम ने नए बस अड्डे गेट पर उसका गिरफ्तारी वारंट चस्पा किया, ताकि उसे कानूनन सूचना दी जा सके।

इसी दौरान एक सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि ईडी टीम की इनोवा गाड़ी नए बस अड्डे के पास खड़ी थी और अधिकारी बाहर खड़े होकर कार्रवाई कर रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने एक पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे ईडी की खड़ी इनोवा से जा भिड़ी।

गनीमत रही कि हादसे के समय ईडी अधिकारी गाड़ी के अंदर नहीं थे, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाया। बताया जा रहा है कि इस मामले में विकास छौक्कर की तलाश और तेज हो सकती है, क्योंकि ईडी पहले ही उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी है।