➤ रेवाड़ी में मर्डर आरोपी को घाघरा-कुर्ता पहनाकर बाजार में घुमाया
➤ बर्थडे के दिन युवक की हत्या कर एक साल से भेष बदलकर रह रहा था आरोपी
➤ 5 हजार के इनामी अमित को पुलिस ने निशानदेही के दौरान पैदल परेड कराई
हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने बुधवार को मर्डर के आरोपी अमित को बाजार में घाघरा-कुर्ता पहनाकर करीब आधा किलोमीटर तक पैदल घुमाया। यह परेड कोर्ट में पेश करने से पहले निशानदेही के लिए कराई गई। बाजार में लोग जब उसका वीडियो बनाने लगे तो आरोपी ने मुंह छिपाने की कोशिश की।

12 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को इन्हीं कपड़ों में गिरफ्तार किया था। पिछले साल 6 जुलाई 2024 को रेवाड़ी में एक युवक दिनेश (35) की उसके जन्मदिन के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण मोमोज की दुकान पर झगड़े की रंजिश थी। दिनेश ने अपने नौकर के साथ हुई मारपीट का विरोध किया था, जिसके बाद रात को एसपी, अमित और सुन्नी समेत आठ लोगों ने हमला किया। दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे, लेकिन आसालवास गांव का अमित एक साल से फरार था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह महिलाओं के कपड़े पहनकर रह रहा था। पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। आरोपी के खिलाफ पहले से POCSO एक्ट, आर्म्स एक्ट और मर्डर के कई मामले दर्ज हैं।
DSP डॉ. रविंद्र ने बताया कि अमित को पकड़ने के बाद निशानदेही के लिए उसी के भेष में बाजार में परेड कराई गई। इससे पहले भी रेवाड़ी पुलिस ने एक फिरौती मामले में आरोपी को स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाने की कार्रवाई की थी, जो चर्चा में रही थी।