weather 21 4

हरियाणा में प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या

Breaking News हरियाणा

➤पानीपत में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
➤प्रेमिका और उसकी मां पर ब्लैकमेल व पैसों की मांग का आरोप
➤शादी से इनकार और लगातार दबाव से टूट गया युवक

पानीपत शहर की एकता विहार कॉलोनी में शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 27 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग से जुड़ी परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान सरजीत के रूप में हुई है, जो एक फैक्ट्री में कार्यरत था।

image 95

परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि पिछले चार साल से समुदाय विशेष की एक लड़की उसके बेटे को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। वह उससे बार-बार कहती थी कि वह अपने माता-पिता को छोड़कर उसके साथ रहे। लड़की की मां भी अक्सर पैसों की मांग करती थी और न मिलने पर धमकियां देती थी।

Whatsapp Channel Join

युवक की मां राधा ने बताया कि उनका बेटा कई बार लड़की और उसकी मां से शादी की बात करता रहा, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। लड़की की मां का कहना था कि वह अपनी बेटी की शादी किसी हिंदू परिवार में नहीं करेगी। शादी से इनकार के बावजूद मां-बेटी युवक का पीछा नहीं छोड़ती थीं और फोन पर उसे लगातार परेशान करती थीं।

इन सब मानसिक दबाव और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने शनिवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन उसे तुरंत फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे आरोप लगा रहे हैं कि प्रेमिका और उसकी मां ने युवक की जिंदगी बर्बाद कर दी और पैसों के लिए उसे लगातार परेशान किया। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।