http://citytehelka.in/kaithal-me-murder-case-me-police-ne-kiya-4-aaropiyon-ko-giraftaar/

मारपीट कर युवक को जहर पिलाकर उतारा मौत के घाट, चार आरोपी काबू

कैथल

कैथल में युवक के साथ मारपीट कर उसे जहर पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी प्योदा निवासी नवीन उर्फ जुंडी को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले मे चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि गांव प्योदा निवासी सोनू की शिकायत पर उसके भाई मोनू ने टी प्वाइंट प्योदा के पास हाईवे पर चाय की दुकान कर रखी है। छह अगस्त रात साढ़े आठ बजे जब वो दोनों भाई संदीप और मोनू दूकान पर थे तो उसी समय कपिल, रोहित और काला बाइक पर आए तीनों किलकारी मारने लगे। उसके भाई संदीप ने समझाकर उन्हें वापिस भेज दिया।

मारपीट के बाद दी जान से मारने की धमकी

संदीप के भाई मोनू ने बताया कि वापिस जाने के बाद तीनों आरोपियों के साथ 10 मिनट बाद  गोलू, सुमित, अमित, जुड़ी और तीन-चार लड़के आए। आरोपियों ने उसके भाई को पीटना शुरु कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। मोनू ने अपने भाई को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में उसके भाई ने बताया कि आरोपियों ने उसके मुंह में जहर डाला था। थाना तितरम में यह मामला दर्ज कराया गया था।

चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीड़ित संदीप की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को पकड़ा जा चुका हैं। आरोपी नवीन के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक डंडा और बाइक बरामद की गई है। आरोपी को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।