http://citytehelka.in/mahendergarh-me-emergency-break-lgane-se-car-pad-me-takraiye-yuvak-ki-maut/

दर्दनाक हादसा: अचानक ब्रेक लगाने से बिगड़ा कार का बैलेंस, पेड़ से टकराई कार, मौके पर युवक की मौत

महेंद्रगढ़

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के गांव वीर सिंह वास के पास मैन रोड पर एक कार का बैलेंस बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई और दुर्घटना में कार सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बीते दिन इस मामले की पुष्टि नहीं हुई थी कि किन कारणों के चलते कार का बैलेंस बिगड़ा था लेकिन सुचना के आधार पर ये पता चला है कि गाड़ी के आगे अचानक नील गाय आ गई जिसको बचाने के लिए युवक ने इमरजेंसी ब्रैक लगा दिए और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

काम के सिलसिले में सतनाली आया था युवक

Whatsapp Channel Join

पुलिस को दी शिकायत में गांव गोपालवास निवासी युद्धवीर ने बताया कि वह फिलहाल वीर सिंह वास नांवा की सीमा पर खेत में मकान बनाकर रहता है। संदीप उसके चाचा का लड़का है और गांव गोपालवास जिला चरखी दादरी में जमींदारी का काम करता है। उसका कहना है कि संदीप 5 सितंबर को अपनी गाड़ी रिट्ज को लेकर अपने काम के सिलसिले में सतनाली आया हुआ था और काम पुरा करने के बाद वह अपने घर वापस जा रहा था इसी बीच रास्ते में उसके साथ ये दुर्घटना हो गई।

गाय को बचाने के लिए लगाने पड़े अचानक ब्रेक

युद्धवीर ने बताया कि संदीप की गाड़ी के पीछे-पीछे वो भी सतनाली से अपनी बाइक पर आ रहा था और जब वो करीब 9:30 बजे नांवा रोड पर वीर सिंह वास के पास पहुंचे तो संदीप की गाड़ी के आगे अचानक से नील गाय आ गई जिसको बचाने के चक्कर में संदीप ने अपनी कार के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। साथ ही उसने बताया कि हादसे में संदीप को काफी गहरी चोटें आईं।

युद्धवीर ने तुरंत घटना की सुचना अपने परिवार वालों को दी वहीं सुचना मिलते ही वे मौके पर साधन लेकर आ गए। युद्धवीर ने बताया कि वो घटनास्थल से संदीप को लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सतनाली लेकर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक संदीप को एक लड़का और एक लड़की है।