दर्दनाक हादसा: रोड एक्सीडेंट में नगर निगम के सफाई कर्मचारी की मौत

यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर के गांव लैंडोरा के पास सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। थाना छप्पर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।

मृतक की पहचान अनिल कुमार (33) के तौर पर हुई है। वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी था। गांव के सरपंच ने बताया कि अनिल के दो बच्चे हैं। जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है।

रोड की साइड़ में पानी में पड़ा मिला शव

यमुनानगर के गांव लैंडोरा के सरपंच फुरकान अली ने बताया कि आज उन्हें गांव के लोगों से पता चला था कि गांव के अनिल कुमार का शव दिल्ली पब्लिक स्कूल से थोड़ा आगे रोड की साइड में पानी में पड़ा हुआ मिला है। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना थाना छप्पर पुलिस को दी। मृतक के परिजनों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि अनिल कुमार की बॉडी पानी में पड़ी हुई है। उसकी मोटरसाइकिल रोड पर गिरी हुई थी।

पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सरपंच फुरकान अली ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके कारण अनिल कुमार गड्ढे में जमा पानी में गिर गया और जिसके कारण उसकी मौत हो गई। थाना छप्पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

मृतक दो बच्चों का पिता था। पुलिस के जांच अधिकारी जसविंदर कुमार द्वारा इस मामले में एक्सीडेंट की कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर इस केस में कार्रवाई की जा रही है।