आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वो घड़ी आ गई जिसका सभी लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देकर धुम मचा दी है और पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में भी ये कामयाब हुई।
फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान का नया अवतार ऐसा बवाल कर रहा है मानो थिएटर्स में लगातार कोई त्यौहार मनाया जा रहा हो। वहीं शाहरुख खान की फिल्म ने पहले ही दिन धुआंधार कमाई के साथ, अब दूसरे दिन भी अन्य फिल्मों को कमाई में पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म को जन्माष्टमी की छुट्टी का मिला भरपूर फायदा
शुक्रवार सभी के लिए पूरी तरह कामकाजी दिन था लेकिन फिल्म को जन्माष्टमी की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला। अगर शुक्रवार को ये छुट्टी नहीं होती तो पूरे चांस थे कि फिल्म ‘जवान’ की कमाई में थोड़ी गिरावट आ जाएगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि दर्शकों में हिंदी फिल्म और शाहरुख खान, दोनों की ही जमकर भूख है। ‘जवान’ ने हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करके ये दिखा दिया कि शाहरुख को क्यों इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जाता हैं
दूसरे दिन भी डटा रहा ‘जवान’
अगर फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो गुरुवार को फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 74.5 करोड़ रुपये था। वहीं फिल्म ‘जवान’ के हिंदी वर्जन ने थिएटर्स में 65.5 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया। बता दें कि ‘जवान’ के दूसरे दिन की कमाई ने पिछली सभी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और ये फिल्म इस बार इतिहास में सबसे बड़ा पहला शुक्रवार लेकर आई है।
फिल्म ने दुनियाभर में बजाया अपनी जवानी का डंका
फिल्म में पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई का ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहा। इस फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि दुनियाभर में अपनी जवानी का डंका बजा दिया। बता दें कि फिल्म की दो दिन की कमाई लोगों की उम्मीदों से भी ज्यादा निकली।
एटली कुमार की पहली बॉलीवुड डायरेक्टोरियल मूवी ‘जवान’ ने दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, दूसरे दिन भी इसकी रफ्तार बुलेट की तरह आगे बढ़ रही है। फिल्म ने दूसरे दिन, पहले दिन से भी बेहतरीन कमाई कर ली है।
वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के पार हुई कमाई
किंग खान का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी धमाल मचा रहा है। वहीं फिल्म ‘जवान’ की कमाई दो दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। बता दें कि इस साल की सबसे ज्यादा बड़े नंबर्स से ओपनिंग लेने वाली ये किंग खान की फिल्म अब बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

