कैथल में युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कैथल निवासी जैकी ने सिविल लाइन थाना में पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने फेसबुक पर एजेंसी का विज्ञापन देखा और संपर्क किया। इसके बाद उसने फोन पर हिसार निवासी सुनील नामक व्यक्ति से बातचीत की। उसने खुद को और अपनी पत्नी मनु सैनी को विदेश भेजने के बारे में कहा।
वीजा लगवाने के लिए मांगे 14 लाख
युवक ने बताया कि आरोपी ने उनसे ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लगवाने के लिए 14 लाख रुपये खर्चा बताया। 29 अप्रैल से नौ जून के बीच आरोपी ने उनसे दो लाख 58 हजार रुपये ले लिए और कैथल बस स्टैंड पर आकर दस्तावेज ले लिए। कई दिन इंतजार के बाद आरोपी के पास फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। बाद में उन्होंने आरोपी विशाल से संपर्क किया तो उसने कहा कि वीजा लग चुका है और वीजा की फोटो मोबाइल पर भेज दी।
2 लाख 58 हजार की की धोखाधड़ी
जैकी ने बताया कि उन्होंने आरोपी विशाल से संपर्क किया तो उसने कहा कि वीजा लग चुका है और वीजा की फोटो मोबाइल पर भेज दी। जांच के दौरान वीजा नकली पाया गया। उसने अपने सारे रुपये विशाल और सुनील को वापस लौटाने के बारे में कहा तो उन्होंने पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ दो लाख 58 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

